Ghazipur News : शॉर्ट सर्किट से खेत मे लगी आग, कई बीघा खड़ी फ़सल जलकर हुई खाक


Ghazipur News : गाज़ीपुर, नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव के बच्चु की मड़ई के पास सोमवार को दोपहर में गेहूं के खेत में हाईटेंशन तार से शॉर्ट सर्किट के कारण खेत मे भीषण आग लग गयी जिससे 25-30 बिगहा गेहूं जलकर हुआ खाकGhazipur News : शॉर्ट सर्किट से खेत मे लगी आग, कई बीघा खड़ी फ़सल जलकर हुई खाक

सौरम गांव में सोमवार को गेहू के खेत मे आग लगने से मानिकचंद यादव, भोला यादव राम, अवतार यादव नागेंद्र यादव, विक्रमा यादव , ऋषि यादव , कमला यादव, दधिबल यादव, महेंद्र यादव , दुखंती कुशवाहा मोती चंद यादव ,अशोक यादव, सर्वनाथ विश्वकर्मा, कमलेश कुशवाहा जितेंद्र यादव साधु यादव हरकेश यादव राममूरत, यादव लाल बचन यादव, लाला यादव राम नवल यादव आदि का खेत जल कर राख हो गया ।

और नया पुराने