Ghazipur News: समर्थकों ने केक काटकर मनाया एमएलसी का जन्मदिन


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा स्थित यथार्थ कंस्ट्रक्शन पर भाजपा नेता अमितेश मिश्रा के नेतृत्व में लोकप्रिय एमएलसी विशाल सिंह चंचल का जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया।

आपको बताते चलें कि एमएलसी  के चालीसवां जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है।

जनपद में एमएलसी के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर अरूणेश कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र दूबे,सोनू सिंह,पीयूष सिंह,अजय सिंह, चंद्र विजय यादव, रविकांत मिश्रा,दीपक दूबे,आलोक मिश्रा,सिंटू दूबे, तबला वादक निलेश‌ दूबे (चंदन), ब्रह्मानंद द्विवेदी,वरूण दूबे,धीरज,छोटू दूबे,नखड़ू लाल बिंद,राममूरत बिंद,संजय यादव, श्रीदास गोंड़, अंकित यादव, संतोष यादव,मोनू गुप्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने