
UP Board Result : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा की कापियो के मूल्यांक की तैयारी चल ही रही है, की ऐसे मे बोर्ड परीक्षा (UP Board Result) 10वीं, 12वीं रिजल्ट के कब जारी किए जाएगे इस बारे मे लगातार बहुत सी न्यूज वेबसाईट के साथ साथ यूट्यूब पर भी बहुत से फेक न्यूज के माध्यम से बच्चो को भ्रमित किया जा रहा है, इसलिए आपको Aajtak News की टीम द्वारा बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result) की तिथि के बारे मे सही तिथि और आगामी रिजल्ट को लेकर बोर्ड की क्या तैयारिया चल रही है, इन सभी बिन्दुओ पर नीचे पूरी अपडेट उपलब्ध है।
UP Board Result 2023 -
युपी बोर्ड (UP Board Result) परीक्षा के रिजल्ट की तिथि का ऐलान प्रदेश मे अभी तक नही किया गया है, उपलब्ध समय मे अभी कापियो का मूल्यांकन किया जा रहा है, लगभग 5192616 छात्रों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 2781654 छात्र हाई स्कूल की परीक्षा के लिए जबकि 2411035 छात्रों ने कक्षा 12 के लिए पंजीकरण करवाया था जिससे आप यह देख सकते है की कितने लाखो की संख्या मे छात्र है, जिन्हे अपने रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है।
UP Board कॉपियों की चेकिंग का तरीका -
ताजा खबरो के अनुसार बोर्ड परीक्षा की कापियो की चेकिग जिस जगह हो रही है, उस जगह सुरक्षा के कडे इंतजाम है, जिसमे आने जाने वाले अध्यापको की चेकिंग होती है, तथा CCTV Camera की नजर मे कापियो की चेकिंग की जा रही है। कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमे 1.4 लाख शिक्षक इसमे हिस्सा लिए हुए है, और 3.19 करोड़ आंसर-शीट को ये अध्यापक एक एक करके चेकिंग करके अंक देने का काम करेगे।
UP Board Result 2023 -
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज (UPMSP) द्वारा अभी रिजल्ट (UP Board Result) की तिथि की कोई घोषणा नही की गई है, जिसके अन्तर्गत ज्यादातर छात्रो के बीच संदेह बना हुआ है, ऐसे मे आपको बता दे की उपलब्ध बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल महीने के दुसरे सप्ताह मे जारी किए जाएगे।
जाने कैसे चेक होंगी? -
स्टेप 1- रिजल्ट (UP Result) चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Results के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद UP Board High School/Inter Result 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- अगले पेज पर रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 5- अपने क्लास के लिंक पर जाएं, रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके लॉगइन करें।
स्टेप 6- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।