
गाजीपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के वर्ष 2023 के हाईस्कूल-इंटर का परीक्षाफल आज घोषित किया गया। जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक गाजीपुर के अभिनव यादव ने हाईस्कूल के जनपद गाजीपुर टॉप10 की लिस्ट में 11वी रैंक हासिल किया है।
बाबा सत्यराम स्मारक सीताराम इंटर कॉलेज सहजतपुर-बाराचवर गाजीपुर हाईस्कूल के छात्र अभिनव यादव ने यूपी बोर्ड एग्जाम में 95.5% प्रतिशत नंबर हासिल करते हुए गाजीपुर टॉप 10 की लिस्ट में 11वी रैंक हासिल किया है।
बरेसर थाना क्षेत्र के लखनौली गांव की रहने वाले अभिनव यादव के पिता शिव वचन यादव किसान का काम करते हैं। माता जी घरेलू महिला हैं, जब गाजीपुर टॉपर्स की सूची में 11 वीं रैंक हासिल की है। कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेंद्र यादव ने बताया कि अभिनव यादव ने 600 नंबर में 573 अंक हासिल करते हुए गाजीपुर टॉप टेन की सूची में जगह बनाई है। उन्होंने अभिनव यादव को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।