
Ghazipur News : ग़ाज़ीपुर नंदगंज थाना क्षेत्रांतर्गत नैसारा पेट्रोल पम्प के समीप डम्प्पर के चपेट में आने से साइकिल सवार एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि बालक के पिता को मामूली चोट आई ।
आसपास के लोगो ने लगभग 20 मिनट जाम लगाया रहा । सूचना पर पहुची पुलिस ने जाम को समाप्त कराकर शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रामपुर बन्तरा गांव निवासी अजीत यादव अपने 6 वर्षीय पुत्र ओम यादव को साईकिल पर बैठा कर नैसारा रिश्तेदारी में जा रहे थे कि गाजीपुर से वाराणसी जा रहे डम्म्फर के चपेट में आने से साइकिल पर बैठा ओम डम्प्पर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
उत्तेजित ग्रामीणों ने 20 मिनट हाइवे पर जाम लगा दिया । सूचना पर पहुची पुलिस ने जाम को समाप्त कर शव को कब्जे करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही डम्प्पर को पुलिस अपने कब्जे में कर लिया । मृतक के दादा कन्हैया यादव ने थाने में तहरीर दी