
भाजपा सांसद के दरियादिली की खूब हो रही है क्षेत्र में चर्चाएं-
समाजसेवी कोमल यादव के सहयोग से परिजनों तक पहुंचा शव-
शादियाबाद।आजमगढ़ के लोकप्रिय सांसद वा भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की दरियादिली के चलते क्षेत्र के लोगो में काफी चर्चाएं है। शादियाबाद क्षेत्र के टंडवा निवासी और आजमगढ़ के लोकप्रिय सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मुंबई से संजय कुशवाहा की आकस्मिक मृत्यु के बाद शव को मुंबई से उनके परिजनों तक पहुंचाया। शादियाबाद क्षेत्र के कस्बा दयालपुर निवासी संजय कुशवाहा 40 वर्ष कुछ दिनों से कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे जिन का इलाज मुंबई के टाटा अस्पताल में चल रहा था इलाज के दौरान कल शनिवार शाम 4:00 बजे आकस्मिक मृत हो गई जब इसकी खबर परिजनों को लगी तो परिजन परेशान हो गए।
और इसकी सूचना शादियाबाद के बड़े कारोबारी और नेक दिल इंसान समाजसेवी कोमल यादव को बताया की ऐसी घटना हो गई है तो समाज की सेवा में हमेशा बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने वाले कोमल यादव ने फोन से इसकी सूचना दिनेश लाल यादव भाजपा सांसद को दिया इसके बाद उन्होंने परिजनों से बात कर के दिलासा दिया और मुंबई से शव को लाने के लिए विमान से शव को भेजने का इंतजाम किया।
रविवार को शव बाबतपुर 11 बजे पहुंच गया जहां से एंबुलेंस से उनके परिजनों तक भिजवाया गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे 1 पुत्र व 2 पुत्रियां छोड़ गए हैं।आकस्मिक मृत्यु से परिजनों पे पहाड़ सा टूट गया। एक जिंदादिल इंसान की आकस्मिक मृत से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था की कुशवाहा जी अब हम लोगो के बीच में नहीं है।