
Ghazipur News : ग़ाज़ीपुर के विकास खण्ड भाँवरकोल ग्राम तरका निवासी विपिन राय के पुत्र हिमांशु राय ने लोवर पीसीएस 2019 में मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर सफलता अर्जित कर क्षेत्र ही नही बल्कि जिले का नाम रौशन किया है।
हिमांशु पेशे से प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक है।जो 2016 से ही अध्यापन का कार्य कर रहे है।उससे पहले हिमांशु का चयन 2015 में राजस्व एंव चकबंदी लेखपाल के पदों पर हो चुका था।
अपने होनहार पुत्र के इस कामयाबी पर परिजन बेहद ही खुश है।इस चयन से जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है।
हिमांशु की पढाई प्रारम्भिक शिक्षा अमर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरूपुर फिर 10वीं श्रीमती रामदुलारी इंटर कालेज लठ्ठड़ीह गाजीपुर ,स्नातक स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय की है। हिमांशु की पत्नी प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पर कार्यरत है।