
गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखपुर गांव में जेसीबी की चपेट में आने से दादा और पौत्र की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जेसीबी से कच्चे मकान की दीवार ढहाते समय हुए हादसे की चपेट में आने से एक अधेड़ व उसके पौत्र की मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि हरखुपुर निवासी शंकर बिंद (55) अपने कच्चे मकान को तोड़वा कर नया निर्माण कराने के लिए जेसीबी मंगाये थे। पुराना मकान ध्वस्त करने के लिए जेसीबी पहुंची और कच्चा मकान ध्वस्त करने का काम शुरु हो गया।
कार्य देखने के लिए कुछ दूरी पर शंकर बिंद अपने छह वर्षीय पौत्र अंकित को लेकर बैठे थे। अचानक चालक जेसीबी को पीछे कर रहा था। चालक पीछे बैठे दोनों लोगों को देख नहीं सका और दोनों जेसीबी की चपेट में आ गये। जिससे दोनों लोगों की मौत हो गयी।
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद वहां ग्रामीणें की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
मृतक के पुत्र नन्दलाल बिंद ने थाने में तहरीर दिया है कि अचानक जेसीबी के चपेट में आने से पिता शंकर व पुत्र अंकित की मौत हो गयी। इस बाबत थाना प्रभारी कमलेश पाल बताया कि नंदलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों शवों को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।