Ghazipur News : धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या

 


Ghazipur News : गाजीपुर ,भांवरकोल थाना क्षेत्र के गांव के बलुआ तपेशाहपुर के अमलाख मौजे में डेरे पर सो रहे रविन्द्र गौड़ (58) नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या की खबर प्रकाश में आयी है। 

मृतक इसी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव का रहने वाला था।बताया जा रहा है कि हत्या मामूली विवाद को लेकर हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेन्द़ कृष्ण घटनास्थल पर पहुंचे।

 उन्होंने आसपास के लोगों से घटना के बावत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद प़भारी इंस्पेक्टर को घटना का शीघ्र पर्दाफाश का निर्देश दिया। बताया जाता है कि मृतक रविन्द्र गौड़ उम्र 58 वर्ष का अपने बगल के पड़ोसियों के साथ दो दिन पूर्व कुछ मामूली मसलों पर विवाद हो गया था।

और नया पुराने