
Ration Card : राशन कार्ड धारको के लिए सरकार ने फिर एक बार बहुत ही खुशी की खबर को जारी किया है, जिसे ज्यादातर राशन कार्ड धारक को समय से पता चलनी आवश्यक है, ऐसे मे सरकार द्वारा फ्री राशन की सुविधा को लेकर नए नए बदलाव के साथ अन्य बहुत सी सुविधाए भी मुहैया करवाती है, अधिकतर परिवार उपलब्ध फ्री राशन की मदद से परिवारिक खर्च को कम कर पा रहे है, व बहुत से ऐसे भी परिवार है, जिन्हे फ्री राशन वाले अनाज से ही घर का राशन तैयार होता है, तो इसी को देखते हुए सरकार ने अभी हाल ही मे एक नया बदलाव किया है, जिसे आपको ध्यान देंना होगा।
Ration Card Latest Big Change-
राशन कार्ड धारको के लिए सरकार द्वारा जारी फ्री राशन कार्ड एक सराहनीय और अत्यन्त लाभकारी योजनाओ मे से एक माना जाता है, सरकार का लक्ष्य 2024 तक देशभर में सरकारी योजनाओं के जरिये पोषक तत्वों से समृद्ध किया गया चावल (फोर्टिफाइड चावल) वितरित करना है. ऐसे मे इसकी शुरुआत 269 जिलों में पीडीएस के जरिये चावल का वितरण किया जा रहा है। उपलब्ध चावल को गुडवक्ता पिछले चावल से कही ज्यादा बेहतर है, तथा इससे पोषण मे बेहतर अन्न मुहैया कराने पर सरकार द्वारा जल्द ही उपलब्ध क्वालिटी के चावल को देशभर मे फ्री राशन मे बाटा जाएगा तथा दूसरी सबसे बडी खबर और भी जारी की गई है जो इस प्रकार है।
Ration Card 2nd Happy News-
उपलब्ध राशन कार्ड धारको को तराजू की मदद से नापतौल करके अनाज दिया जाता था पर अब (National Food Security Law) के तहत लाभार्थियों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न मिल सकें इसके लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) डिवाइस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़े जाने के बाद ही अब सभी कार्ड धारको को फिट वजन के साथ अनाज वितरित किए जाएगे खाद्य सुरक्षा कानून नियमों में संशोधन कर दिया है.