प्रयागराज। पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की ओर से दाखिल अपील पर न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा की पीठ ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा। सरकारी वकील ने जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय की मांग की।
जिस पर न्यायमूर्ति ने अगली सुनवाई 4 जुलाई को निर्धारित की है। बता दें कि गाजीपुर की जिला अदालत ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को चार वर्ष की सजा सुनाई है। अफजाल ने जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी है।