
माही हास्पिटल में सीजर करने के लिए आनकाल आते हैं डॉक्टर-
कई महीनों से बंद माही हास्पिटल में बिना डॉक्टर के ही किया जाता है इलाज-
गाजीपुर। नगर से लेकर देहात तक इन दिनों अवैध हास्पिटलो की बाढ़ सी आ गई है।
नन्दगंज थाना क्षेत्र के हाइवे बाईपास रामपुर बंतरा स्थित बिना रिनवल कराये माही हास्पिटल के साथ साथ कई हास्पिटल धड़ल्ले से चल रहा है।
सूत्रों की मानें तो आपरेशन के नाम पर मरीजों से एक रेट पंद्रह से बीस हजार फिक्स किया गया है। जहां मरीजों का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
यह सब कुछ जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
सूत्र यह भी बताते हैं कि कुछ महीनों से माही हास्पिटल बंद था, आखिर किस लिए बंद था यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
विशेष सूत्रों की मानें तो नंदगंज क्षेत्र के साथ-साथ करंडा,सदर, सैदपुर,जखनियां,सदात, देवकली, जमानियां, दिलदारनगर,भदौरा,हंसराजपुर में नियमों को ताक पर रखते हुए अवैध हास्पिटल व क्लिनिकों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।