
पी.डी ने ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्याएं को सुनकर संबंधित को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किए।
पी.डी ने बताया कि तीन लोगों के पेंशन का मामला व एक सामूहिक नाली व एक अंत्येष्टि स्थल की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि स्थल के संबंध में पी.डी ने कहां कि प्रस्ताव मिलने पर डीपीआरओ अंशूल मौर्य से बात की जायेगी क्योंकि सुआपुर ग्राम सभा गंगा के किनारे है और अधिकतर अंतिम संस्कार गंगा के किनारे ही किया जाता है। अंत्येष्टि स्थल बनने से लोगों को बहुत सुविधा होगी।
इस मौके पर सचिव मनोज यादव, सचिव प्रवीण श्रीवास्तव, प्रभारी एडीओ पंचायत अवनीश कुमार, सचिव आशीष दूबे,आर.एस. जेई आर.के.रंजन सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।