Ghazipur News : बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में बहस पूरी, अब 22 को होगी अगली सुनवाई

एमपी/एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई, अब दोनों पक्ष दाखिल करेगा लिखित बहस की प्रति-

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए) अवनीश गौतम की अदालत में शुक्रवार को बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड के मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। अब कोर्ट ने 22 मई को दोनों पक्षों की ओर से लिखित बहस की प्रति दाखिल करने के लिए तिथि निर्धारित की है। बहस के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बांदा जेल से माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। अब कोर्ट में मुख्तार की पेशी होगी और अभियोजन पक्ष अपना जवाब दाखिल करेगा। 

31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड का केस अब फैसले की ओर है। माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ विचाराधीन मुकदमे में गवाही और साक्ष्य पूरे हो गए हैं। मुकदमे में जिरह और बहस के बाद विशेष जज फैसले की तारीख तय करेंगे। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान वादी पूर्व विधायक अजय राय की ओर से वकील अनुज यादव और विकास सिंह के साथ ही बचाव पक्ष को अपनी बहस अदालत में दाखिल करनी थी।

मुख्तार अंसारी की ओर से वरिष्ठ वकील श्रीनाथ त्रिपाठी की कई तिथियों से जारी बहस भी आज पूरी हो गई। सुनवाई में अभियोजन पक्ष को अपनी जवाबी बहस दाखिल करनी है। इसी दिन वादी पूर्व विधायक अजय राय की ओर से वकील अनुज यादव व विकास सिंह के साथ ही बचाव पक्ष भी अपनी लिखित बहस अदालत में दाखिल करेंगे। इस मामले में एडीजीसी ज्योति शंकर उपाध्याय की ओर से पहले ही कहा गया है कि अब अभियोजन की ओर से सभी साक्ष्य पूर्ण हो गए हैं। वहीं मुख्तार अंसारी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी भी बहस पूरी कर चुके हैं। जानकारों की मानें तो अवधेश राय हत्याकांड के मुकदमे का फैसला जल्द आने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर के पास तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

और नया पुराने