गाजीपुर। बीती देर रात रामपुर माझा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली बाजार में गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर डीसीएम ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी - गोरखपुर फोरलेन पर देवकली बाजार में देर रात दूध ले जाने वाला खाली डीसीएम डिवाडर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गया तथा आग लग जाने से धूं धूं जलने लगा। आग लगने के बाद डीसीएम ट्रक का टायर जल कर एक एक कर धमाके करता रहा।
हादसा होते ही चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही रामपुर माझां के थानाध्यक्ष संतोष राय मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पाने के पश्चात आवागमन शुरु हुआ। डीसीएम ट्रक दुर्घटना के कारण करीब 45 मिनट तक हाइवे पर दोनो तरफ जाम लगा रहा। उसके बाद आवागमन चालू हुआ।डीसीएम वाराणसी से गाजीपुर की ओर खाली जा रहा था।