
गाजीपुर : करंडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लीलापुर नारायणपुर के बीच में नहर के पुलिया पर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायल एक युवक का पैर टूट गया था।
इसी बीच रास्ते से गुजर रहे आपदा मित्र मनचंदा उपाध्याय ने पैर को गमछे से बांध दिया जो कि पैर की हड्डी बाहर निकल चुकी थी।
बात चीत के दौरान आपदा मित्र मनचंदा उपाध्याय ने बताया कि लखनऊ से ट्रेनिंग के उपरांत सीखे गए प्रथम उपचार मैंने किया।
उन्होंने बताया कि उसके बाद प्राथमिक उपचार करने के बाद एंबुलेंस को फोन करके मेरे द्वारा बुलाया गया और साथ ही थाना प्रभारी करंडा के सीयूजी नंबर पर फोन करके सूचना दिया।
मनचंदा ने बताया कि मौके पर पुलिस आई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा के चिकित्सा प्रभारी अभिनव से फोन कर तत्काल दर्द की सुई और प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय पर रेफर करने के निवेदन किया।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि किसी ने दुर्घटना की सूचना दिया था मैंने तत्काल थाने से पुलिस भेज दिया था।