Ghazipur News : एम जे जे शिवा कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

एम जे जे शिवा कोचिंग सेंटर लाला की बारी बाराचवर जनपद गाजीपुर का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। 

इस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन सत्येन्द्र सिंह यादव (जिला पंचायत प्रतिनिधि) ने किया। इस कोचिंग के उद्घाटन में सत्येंद्र सिंह यादव ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों संबोधित करते हुए कहा कि- उन्हें विश्वास है की यह कोचिंग संस्थान बाराचवर ही नहीं अपितु पूरे जनपद में अपने परिणामों से पहचानी जाएगी। और गाजीपुर जनपद में एक अलग स्थान बनाएगी।

इसी के साथ यहां के शिक्षक गण ने अपनी बात रखते हुए कहा कि - इस कोचिंग को चलाने में मुख्य योगदान शिव कुमार यादव का है

शिवकुमार कोचिंग के संस्थापक ने अपने संबोधन में कहा कि मैने इस कोचिंग का नीव रक्खा है लेकिन इसमें मुख्य रूप से शिक्षकों का सहयोग आवश्यक है ,तभी हमें सफलता मिलेगी और हम अपने कोचिंग नाम रोशन कर सकेंगे।

इस कार्यक्रम में वंशबहादुर तिवारी, योगेंद्र कुमार, कन्हैया यादव, वीरेंद्र, लालू, आशीष, अंकित तिवारी, राजकुमार यादव,नीलजॉनसन, प्रिंस इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने