Ghazipur News : राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार दुर्घटनाग्रस्‍त

 



गाजीपुर : राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। 

तहसीलदार सदर गाजीपुर ने बताया कि राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बलिया जा रहे थे तभी तलवल के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी।

 उनके काफिले के आगे कार जा रही थी, कार ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे मंत्री जी की स्‍काट गाड़ी कार से टकरा गयी और ठीक उसके पीछे मंत्री जी की गाड़ी भी टकरा गयी।

 मंत्री जी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गयी है लेकिन वह बाल-बाल बच गये। दूसरी गाड़ी की व्‍यवस्‍था होने पर मंत्री जी बलिया के लिए रवाना हो गये।

और नया पुराने