Ghazipur News : दुल्हन के दरवाजे तक वाहन जाने का नहीं था रास्ता,युवक ने दुल्हे को कंधे पर बैठाया

गाजीपुर। एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे राजा एक युवक के कंधे पर बैठे नजर आ रहे हैं।

हुआ कुछ यूं था कि कुछ दिनों पहले करंडा क्षेत्र के चाढ़ीपुर गांव में अकालू गोड़ के यहां बारात आई हुई थी। 

जिसके घर बारात जाना था उसके घर तक दो पहिया वाहन भी नहीं जा सकता था।

 अकालू के लड़की के शादी की बारात तो आ गई लेकिन अब दूल्हा कैसे उनके घर तक जायेगा लोग यह सोचने लगे। 

इसी बीच गांव के रहने वाले नेक दिल के इंसान पीयूष राय ने दूल्हे को अपने कंधे पर बैठाकर अकालू के दरवाजे छोड़ दिया इसी बीच किसी ने फोटो खींच लिया और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

 जिसके बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा होने लगी लोग यह कहने लगे की ऐसे व्यक्ति की हर गांव में जरूर है।

और नया पुराने