दरसअल सदर कोतवाली इलाके के चीतनाथ गंगा घाट पर स्नान करने के लिए शहर के 5 युवक गए थे कि तेज बारिश और बदल की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। 5 युवको में 2 युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए।
जबकि 3 अन्य युवक बाल बाल बच गए। इसी बीच युवको के शोर मचाने पर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को जिला अस्पताल लेकर आई जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर तहसीलदार लालाजी विश्वकर्मा पहुंच गए। जहां पर उन्होंने बताया कि शासन के गाइडलाइन के मुताबिक आपदा राहत से मृतकों के परिजनों को चार चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा वहीं उन्होंने युवको की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा पूरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद एकराम और नसीरुद्दीन अंसारी पुत्र मोइनुद्दीन अंसारी निवासी नूरुद्दीनपूरा मोहल्ला के रूप में की गई।