
गाजीपुर बाराचवर: डॉ0 राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर के प्रबुद्ध शिक्षकों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहत विपुल जी (विभाग संगठन मंत्री ) आशुतोष जी (जिला संगठन मंत्री गाजीपुर) प्रशांत जी (विभाग संयोजक गाजीपुर) एवं प्राचार्य डॉ0 विजेंद्र कुमार सिंह जी के निर्देशन में सदस्यता ग्रहण किए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक देशव्यापी संगठन है जिसके तहत शैक्षिक संस्थानों में व्यापक बदलाव, आनंदमयी छात्र जीवन कल्पना के साथ राष्ट्रवादी संगठन के रूप में देश की आंतरिक शक्ति को मजबूत करना, शिक्षा और संस्कार के बीच सामंजस्य रखना ,भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना एवं शैक्षिक संस्थानों में शिक्षक एवं छात्र के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए देश को उच्चतम शिखर तक पहुंचाने का कार्य करती है।
प्राचार्य डॉ0 विजेंद्र सिंह के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्मानित सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में शिक्षक और छात्र के बीच एक संयोजक कड़ी के रूप में किये गये कार्यों की प्रशंसा की।
इस दौरान यशपाल सिंह राजेश सिंह विश्वकर्मा प्रसाद रविंद्र कुमार अमित कुमार सिंह कृष्णानंद पांडेय वीरेंद्र यादव कमलेश यादव माया चौहान भूपनाथ तिवारी जंगली प्रसाद पटेल विनोद यादव उपस्थित थे।