गाजीपुर : शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव में मंगलवार की रात गुंजा चौहान(35)पत्नी प्रमोद चौहान ने साङी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर थाने ले आई। मृतका का पति प्रमोद चौहान दुबई रहता है बीते मार्च में वह छुट्टी बिताकर दुबई चला गया था मृतका गर्भवती थी उसके तीन पुत्री है मंगलवार को वह गांव की किसी महिला के साथ पैथोलॉजी सेन्टर पर जांच कराने गई थी।
लोगो का कहना है कि शायद गर्भ में पलने वाला शिशु पुत्री थी और इसकी जानकारी पैथोलॉजी सेन्टर से लग गई थी। एक मां ने अपने साथ अपने गर्भ में पल रहे शिशु की जान तो ले ही ली तीन मासूम बच्चियों को अनाथ कर उनके सर से मां का साया भी छीन लिया।