गाजीपुर : शनिवार की देर रात्रि दिलशादपुर में हुए शैलेंद्र सिंह की हत्या के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया ।। पुलिस ने बताया की शैलेंद्र सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शैलेंद्र के पिता. वशिष्ठ नरायण सिंह ने ही किया था । तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया की पुछताछ के दौरान आरोपी पिता वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की शनिवार की रात्रि में मै और मेरा पुत्र शैलेंद्र सिंह परसा तिराहीपुर मार्ग स्थित अपने ट्यूबेल पर एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे
पुलिस पुछताछ के दौरान वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया की शराब के अंतिम पैग पिने के लिए हम दोनों में बहस शुरू हो गई । हम दोनों की बहस इतना बढ़ गया की गुस्से में मैं अपने पुत्र के सर पर वहां रखे फावड़े से हमला कर दिया । जिससे उसकी मौत हो गई । बरेसर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया परिजनों द्वारा शनिवार को दिये हुए लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी वशिष्ठ नारायण सिंह पुत्र सदान्नद सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके मु . अ. सं 94/2023 धारा 304 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
बतादें की शनिवार की देर रात्रि प्रधानपति शैलेंद्र सिंह को उसके ट्यूवेल पर पिता वशिष्ठ नरायण सिंह फावड़े से हमला कर हत्या कर दिया था । जो की पुरे क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ था । हर कोई के जुबान पर यही था की कैसे कोई पिता शराब के एक घूंट के लिए अपने कलेजे के टुकड़े को मौत की नीद सुला सकता है ।