Ghazipur News : मौनी बाबा धाम से श्री राम की निकली भव्य झांकी

 


गाजीपुर : करंडा क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर स्थित सिद्धपीठ मौनी बाबा मठ के महंत सत्यानंद यति जी महराज के नेतृत्व में हजारों लोगों के साथ श्री राम की भव्य झांकी निकाली गई।

श्री राम की भव्य झांकी कार्यक्रम सिद्धपीठ मौनी बाबा मठ से शुरु होकर लीलापुर, मेदनीपुर, सिकंदरपुर,कुचौरा,गोशंदेपुर, बड़सरा,होते हुए नागा बाबा धाम पर समापन हुआ। जिसमे राम, लक्ष्मण,सीता, हनुमान बने बालकों ने लोगों का मन मोह लिया। 

महंत सत्यानंद यति जी महराज ने बताया कि आज हम सभी राम,लक्ष्मण,सीता जी, हनुमान जी की भव्य झांकी निकाल रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी क्षेत्रवासियों के‌ सहयोग से रामकथा का भव्य आयोजन किया गया है। यह रामकथा सात दिवसीय है जो सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर दो बजे तक चलेगा और उसी की झांकी शाम सात बजे से दस बजे तक रामलीला के अंदाज में दिखाया जायेगा।

और नया पुराने