गाजीपुर : करंडा ब्लाक के कुसुम्हींकला ग्राम सभा के सफाईकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर छुट्टा आवारा पशुओं को वाहन में लादकर गोशाला पहुंचाया। सफाईकर्मियों के इस कार्य की सराहना ग्रामीणों ने जमकर किया है।
सफाईकर्मियों ने कहा कि हम लोगों ग्राम सभा के साफ सफाई के साथ साथ अधिकारियों का दिए गए आदेश निर्देश का पालन हम लोगों के द्वारा किया जाता है।
कड़ी मशक्कत के बाद सफाईकर्मियों ने कुछ ग्रामीणों का सहारा लेते हुए छुट्टा पशुओं को पकड़ने में कामयाब हुए। सफाईकर्मियों के इस कार्य से गांव के किसानों ने राहत की सांस ली है।
सफाईकर्मी जवाहिर बिंद, संजीव कुमार, मुकेश कुमार व संजय का ग्रामीणों ने जमकर सराहना किया।