गाजीपुर : बीती देर शाम मरदह ब्लाक के बसपुर गांव पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गोलीकांड में मृत शिवमूरत राजभर के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि जल्द से जल्द शेष हमलावरों को भी प्रशासन चिन्हित कर गिरफ्तार करें।
इस मौके पर अनिल राजभर ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और कानून उनके साथ हैं। पुलिस ने संतोषजनक कार्यवाही करते हुए कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी किया है। पुलिस और भी तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए शेष आरोपियों को जेल भेजने का काम करेगी। हम चाहते हैं कि गांव के सम्मानित और सामाजिक वृद्ध जन प्रशासन की जांच में सहयोग करें। दुष्प्रचार पर रोक लगाएं ताकि प्रशासन को कार्रवाई करने में कहीं भी किसी प्रकार की समस्या न हो।
हत्याकांड के बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव को घर लाने की मांग को लेकर कुछ युवाओं ने वाराणसी गोरखपुर फोरलेन को अवरुद्ध किया था जिस पर पुलिस द्वारा 17 नामजद और 120 लोगों के ऊपर अज्ञात मुकदमा दर्ज किया था,
इस प्रश्न पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रशासन के सामने कभी-कभी मजबूरियां होती हैं। कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। फोरलेन ही क्यों ग्रामीण सड़कों पर भी जाम जैसी स्थिति पैदा होने पर कार्यवाही की जाती है, फिर भी हम प्रशासनिक अधिकारी से बात करेंगे जिन लोगों की उपस्थिति वीडियो फुटेज में मौजूद नहीं होगी या वह इस मौके पर मौजूद नहीं रहे और फिर भी उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है तो उनको बचाया जाए।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के राजेश भारद्वाज, गुड्डू राजभर, योगेंद्र शर्मा, प्रवीण पटवा, काशी पहलवान सहित क्षेत्रीय ग्रामीण और कासिमाबाद उप जिलाधिकारी राजेश कुमार प्रसाद, मरदह थानाध्यक्ष फोर्स के साथमौजूद रहे।