Ghazipur News : जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया झण्डारोहण

गाजीपुर : जिला पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष सपना सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण किया।

 इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए देश की अखंडता और एकता अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की और कहा कि तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली। हम देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देशभक्तों को नमन करते हैं।

 इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी सुजीत मिश्रा एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ताओं ने देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।

और नया पुराने