Ghazipur News : 'डीएम साहिबा! साजिश के तहत मेरे ससुर मुझे अपनी पैतृक संपत्ति से कर रहे हैं बेदखल' महिला ने लगाई गुहार

गाजीपुर  : ‘डीएम साहिबा! मुझे मेरे ससुर पनी पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं, जबकि पुत्र को अपने घर में अपने साथ ही रख रहे हैं।’ ये गुहार एक विवाहिता ने लिखित रूप से डीएम आर्यका से न्याय की गुहार लगाई। 

मामला जखनियां तहसील के विश्वभरपुर सानी का है। गांव निवासिनी कुमकुम तिवारी ने डीएम को लिखित पत्र देकर कहा कि उसके पति उसे प्रताड़ित करते हैं और ससुर लालजी तिवारी उसे अपनी पैतृक संपत्ति से साजिश के तहत बेदखल करना चाहते हैं, जबकि उसके पति को अपने साथ अपने मकान में रख रहे हैं। 

कहा कि उसके पति धनंजय तिवारी व ससुर लालजी तिवारी अपने साथियों चंद्रिका चौबे, कृष्ण कुमार चौबे, धनंजय चौबे व कैलाश चौबे निवासी सिखड़ी गेल्हना के साथ मेरे घर आकर मुझे धमकाया करते हैं।

 कहते हैं कि यहां से भाग जाओ और प्रापर्टी लेने के चक्कर में मत पड़ो। अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगी। उसने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

और नया पुराने