गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत
मु0अ0सं0 141/23 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण विपिन बिन्द पुत्र बलिराम बिन्द निवासी मुसल्लपुर थाना नोनहरा गाजीपुर व शीला देवी पत्नी बलिराम बिन्द निवासी मुसल्लपुर थाना
नोनहरा गाजीपुर को मुखबिरी सूचना पर आज दिनांक 26.08.2023 को समय 07.10 बजे ग्राम मुसल्लहपुर से थानाध्यक्ष नोनहरा संतोष कुमार राय उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय हमराह का0 धीरज राव, का0 आदर्श यादव म0कां0 नीलम चौधरी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।