Ghazipur News : थाना बरेसर में आयोजित किया गया मेरी माटी, मेरा देश और मेरा अभिमान कार्यक्रम

जनपद गाज़ीपुर : थाना बरेसर के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत् मेरी मांटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा , मेरा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिस दौरान बरेसर थानाध्यक्ष राजेश  त्रिपाठी  ने बुधवार को थाने के सभी पुलिस कर्मियों व पुलिस स्टाफ को पंच और प्राण की शपथ दिलाई । 

आजादी का अमृतमहोत्सव  के अंतर्गत संपूर्ण देश में उत्साह पूर्वक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, उसी क्रम में दिनांक 09 अगस्त को एक कार्यक्रम मेरी मांटी ,मेरा देश एवं हर घर तिरंगा , मेरा अभियान के क्रम में 9 अगस्त को बरेसर थानाध्यक्ष ने सभी पुलिस स्टाफ एवं अधिकारियों को अमृत काल के पच प्राण विकसित भारत का लक्ष्य ,गुलामी के हर अंश से मुक्त ,अपनी विरासत पर गर्व ,एकता, एकजुट और नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई । 

जिससे समाज में न्याय और सामाजिक संतुलन बनाने में पुलिस जन मानस की मदद में सदैव तत्पर रहे ।

इस कार्यक्रम में बरेसर उप निरीक्षक रोहित त्रिवेदी, गुलाम हुसैन, विनोद यादव, रामबाबू सिंह  कृपाशंकर मिश्रा,  राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार बिंद, कांस्टेबल आकाश कुमार, अभिषेक शाह, अनिल कुमार, दुर्गेश खरवार, अतुल यादव,  सुधीर शुक्ला, अभय दुबे सहित  थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे ।

और नया पुराने