ग्राम प्रधान व जेई की शुरू हुई जांच
गाजीपुर। जमानिया ब्लाक अंतर्गत बूढ़ाडीह गांव के प्रधान व जेई ने मीडियाकर्मियों को रिश्वत का ऑफर मामले में मीडियाकर्मियों ने किया सीएम से शिकायत शिकायत कर दोनों पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
ग्राम प्रधान ऋषिकेश सिंह यादव ने अपनी कमियों को छिपाने व मीडियाकर्मियों को खबर प्रकाशन से रोकने के लिए अपने ग्राम पंचायत सचिवालय में मीडियाकर्मियों को नकदी थमाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने रूपए न लेकर देने की घटना का वीडियो बना लिया था।
गांव में मीडियाकर्मियों की टीम पहुंचकर वहां की समस्याओं की पड़ताल कर रही थी। ग्रामीण भी समस्याओं को बता रहे थे। इसके बाद प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जेई को रूपए दे दिए जाते हैं तो काम हो जाता है।
इस खबर को प्रकाशन से रोकने के लिए प्रधान द्वारा नकदी दिया जाने लगा। वहीं वीडियो बन जाने के बाद वो बगले झांकने लगे। वहीं जब उक्त जेई से आरोपों की सत्यता के बाबत पूछा गया तो वो रिश्वत देने के लिए फोन- पे नंबर मांगने लगे। जिससे ये स्पष्ट हो गया कि सिर्फ रिश्वत देकर ही गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बहरहाल, ग्राम प्रधान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है।
मीडियाकर्मियों ने सीएम के नाम शिकायती पत्र सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है। आखिरकार अब तो देखना यह होगा कि जांच में लीपापोती हो जाती है या फिर कार्यवाही होती है।