गाजीपुर : शहर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गोकशी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से गौमांस, गौवंशीय चर्बी, गोवंशीय व पड़वा की खाल, अर्ध कटा मृत गोवंश, जीवित गोवंश, जीवित पड़वा, कुल्हाड़ी, चापड़, लोहे की चाकू, लकड़ी का ठीहा, बाट, तराजू, मोटर साइकिल, नगद रुपए एवं गोमांश बरामद हुआ।
सोमवार को थाना कोतवाली कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली के सराय जेर किला क्षेत्र से तीन अभियुक्त शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल जलील निवासी सराय गली जेर किला थाना कोतवाली, मुख्तार कुरैशी पुत्र
अब्दुल जलील निवासी सराय गली जेर किला थाना कोतवाली एवं शाद शेख उर्फ लक्की पुत्र शमीम शेख निवासी गोराबाजार थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 3 कुन्तल गौमांस, 1 कुन्तल गौवंशीय चर्बी, 170
गोवंशीय व पड़वा की खाल, 1 अर्ध कटा मृत गोवंश, 3 जीवित गोवंश, 9 जीवित पड़वा, 2 कुल्हाड़ी, 2 चापड़, 4 लोहे की चाकू, 5 लकड़ी का ठीहा, 8 बाट, 2 तराजू, 1 मोटर साइकिल एवं गोमांश बिक्री के 1200 रूपये नगद बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के दौरान शेष अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार अभियुक्त में चेलाल कुरैशी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी सरायगली जेर किला थाना कोतवाली तथा इब्राहिम पुत्र अन्तू निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली शामिल रहे।