Ghazipur News : 4 अगस्‍त को होगा सबजूनियर, जूनियर बालकों की फुटबाल खेल का ट्रायल

गाजीपुर : जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि जिला खेल  गाजीपुर के तत्‍वावधान में सबजूनियर, जूनियर बालकों की फुटबाल का जिला स्‍तरीय ट्रायल 4 अगस्‍त को प्रात: 10 बजे से नेहरु स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम गोराबाजार में होगा।

 इच्‍छुक बालक अपने प्रविष्‍टि फार्म 4 अगस्‍त को प्रात: 9:30 बजे तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 

पात्रता प्रमाण पत्र पर फोटोयुक्‍त व प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उन्‍होने बताया कि प्रवेश निशुल्‍क है।

और नया पुराने