गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली
गाजीपुर : नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ढे़लवा निवासी एक युवक ने बताया कि पिछले बीस दिनों से गुमशुदा ससुर को तलाशते हुए थक गया हूं। ढे़लवा गांव निवासी कैलाश चंद्र ने बताया कि पिछले तीन महीने से मेरे ससुर बेचन बिंद मेरे यहां रहते थे।
उन्होंने बताया कि दस अगस्त की सुबह घर के बाहर बैठे थे तभी कुछ देर बाद वहां से कही चल गये।
कैलाश ने बताया कि ससुर को पूरे रिश्तेदारी सहित जगह-जगह खोजकर थक चुका हूं उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया है। उनका कहना है कि पंद्रह अगस्त को नंदगंज थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज करा चुका हूं वहां आश्वासन भी मिला था लेकिन अभी तक मेरे ससुर नहीं मिले।
बताते चलें कि बेचन बिंद (67) ग्राम टड़वा पोस्ट मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद का निवासी है। उनका हुलिया सावला रंग, सफेद बाल व लंबाई पांच फीट तीन इंच है। उनका पहनावा हाफ सफेद कुर्ता लुंगीं व क्रीम कलर का गमछा है।