
Traffic Challan : भारत मे ट्रैफिक व्यवस्था को बदलने के लिए सरकार दिन प्रतिदिन कडे प्रावधान लाती रहती है, पर इसके बावजूद भी ट्रैफिक व्यवस्था मे कोई भी खास बदलाव नही देखने को मिल रहा है, जिसके चलते रोड जाम, एक्सिडेंट, लडाई झगडे आदि होते रहते है, ऐसे मे गाडी चलाने वाले लोगो के लिए यह बहुत बडी अपडेट है, अगर आप वाहन चलाते है, तो आपको इस खबर को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, ऐसे मे इस प्रमुख खबर को ध्यान दे।
ट्रैफिक चालान को लेकर अभी एक राज्य मे नया नियम निकाला है, बिहार की राजधानी पटना मे अगस्त महीने मे बिहार पुलिस ने 4 करोड से ज्यादा का चालान काटा है, जिसके बाद एक नया नियम भी वहा पर लागू कर दिया गया है, ज्यादातर चालान काला शीशा लगी कारो का हुआ है, और फिर बिना हेलमेट के जिसके अन्तर्गत पहले इन चालान पर मात्र 1 से 2 हजार ही लिया जाता रहा है, पर अब इसे बढाकर 4500 रुपये का कर दिया गया है, अभी कुछ राज्यो मे भी चालान के रेट बढ सकते है, ऐसे मे सभी राज्यो के द्वारा जारी किए जाने वाले पूरे ट्रैफिक के नियम को फालो करना अत्यन्त जरुरी है, ऐसा न करने पर एक भारी चालान मे फँस सकते है आप।
भारत के कई राज्यो मे अभ दो पहिया वालो के लिए भी बहुत बडा अपडेट पिछले कई महीने पहले ही लागू कर दिया गया था जिसमे नया ये था की कुछ राज्यो मे दो पहिया वाहन मे बैठने वाले दोनो व्यक्तियो को हेलमेंट अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे न करने पर 2000 रुपये का चालान का प्रावधान रखा गया है, वही साथ ही साथ अब कार बाईक व अन्य साधनो मे जातिगत नाम, धार्मिक नाम व समाज मे गलत भावना फैलाने वाली चीजे अगर कार या बाईक मे लिखी मिलने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करते वक्त अगर ट्रैफिक पुलिस या कैमरे मे फोटो पाई जाती है, तो 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा।