Ghazipur News : नवागत जिलाध्‍यक्ष का भाजपा नेता निमेष पांडेय व समाज सेवी सूर्यकांत तिवारी ने फूल मालाओं से किया स्वागत,दी बधाईयां

निमेष पांडेय ने कहा नये जिलाध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में जीतेगें लोकसभा चुनाव 2024

गाजीपुर : नवागत जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का भाजपा नेता निमेष पांडेय व समाज सेवी सूर्यकांत तिवारी ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाईयां दिया। भाजपा नेता निमेष पांडेय ने कहा कि नये जिलाध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में जीतेगें लोकसभा 2024 का चुनाव।

उन्होंने कहा कि सुनील सिंह बहुत मिलनसार स्वभाव के नेता है,सबके दु:ख ,सुख में अगले पायदान पर खड़े रहते है। वहीं समाजसेवी सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि सुनील सिंह के नेतृत्‍व में भाजपा का संगठन और मजबूत होकर बुलंदी पर भगवा लहरायेगा। 

निमेष पांडेय ने बताया कि सुनील सिंह बूथ से लेकर जिला संगठन और जिला से लेकर प्रदेश संगठन में कार्य कर चुके है, और उनके पास करीब तीन दशको का भाजपा और संघ में कार्य करने का अनुभव है हमें विश्‍वास है कि नये कार्यकर्ताओ को आगे बढने का मौका मिलेगा। उन्‍होने बताया कि सुनील सिंह के नेतृत्‍व में भाजपा मिशन 2024 को जीतेंगी।

और नया पुराने