सफाईकर्मी ने ही दो सफाईकर्मियों का किया पर्दाफाश
गाजीपुर : भदौरा विकास खंड अंतर्गत भक्सी ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी धनपाल सिंह यादव ने गांव में तैनात दो सफाईकर्मियों का न आना और प्राईवेट व्यक्तियों से कार्य कराने के संबंध में खुलासा किया है।
बताते चलें कि बीस सितंबर को भक्सी ग्राम पंचायत में पहुंची मीडिया के टीम ने जब पड़ताल किया तो वहां तीन सफाईकर्मी तैनात हैं लेकिन ग्राम सभा में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी कभी सफाईकर्मी को कार्य करते नहीं देखते हैं।
सफाईकर्मी धनपाल ने बताया कि सफाईकर्मी प्रेमलता और धरिंदर सिंह यादव है जिनको कभी ग्राम सभा में नहीं देखा हूं दोनों लोग प्राईवेट व्यक्ति से कार्य कराते हैं।
इन सभी के बिना कार्यवाही रजिस्टर के पेरोल पर हस्ताक्षर हो जाता है।
सफाईकर्मी धनपाल को डीपीआरओ का नाम भी नहीं पता था।
लोगों ने सीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।