hazipur News : नंदगंज सरकारी अस्पताल की वाउन्ड्रीवाल तेज बरसात में पलटी

 


ग़ाज़ीपुर : नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदगंज के पच्छिम तरफ की बनी बाउन्ड्रीवाल में करीब 20 मीटर दिवाल सोमवार को दोपहर 12 बजे तेज़ बरसात के बीच धराशायी हो गयी।

 जिससे आवारा पशुओं एवं अन्य जानवरों का आवागमन हेतु रास्ता बन गया है। 

लोगों ने बताया कि यह बाउन्ड्रीवाल करीब 15 वर्ष पूर्व देवकली ब्लाक के सौजन्य ब्लाक प्रमुख विजय यादव की देखरेख में बनाया गया था।

 दिवाल के अस्पताल की तरफ की जमीन खाली होने से उधर ही दिवाल पलट गयी है। यदि स्वास्थ्य विभाग अभी काम कराना शुरु करा दें तो दिवाल के सभी ईंट सुरक्षित मिल जायेगे। अन्यथा धीरे धीरे ईंट गायब होती जायेगी।

और नया पुराने