Ghazipur News : रामलीला मंचन से पूर्व राम आरती की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

 


गाजीपुर : फक्कड़ बाबा के मशहूर मेला सूरत में रामलीला मंचन होने से एक दिन पूर्व शनिवार को पूर्व प्रधान संतोष कुमार राय की अध्यक्षता मे राम आरती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान राम की ज्योति दीप प्रज्वलित कर गाजे बाजे के साथ गांव के दरवाजे-दरवाजे घुमाई गई।

 हर साल की भांति इस साल भी रामलीला शुरू होने से एक दिन पहले पूर्व प्रधान संतोष राय के अध्यक्षता में रामदीप प्रज्वलित कर विधि पूर्वक गाजे बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाई गई। इस दौरान गांव के श्रद्धालु महिला एवं पुरुष ज्योति का अवलोकन करते हुए भगवान राम का स्मरण किया। 

तथा राम आरती में शरीक होकर राम भजन गाते हुए जुलूस के पीछे-पीछे हो लिए। पूर्व प्रधान संतोष राय ने बताया कि कल से रामलीला प्रारंभ हो जाएगा। हर वर्ष रामलीला प्रारंभ होने से पहले राम आरती कराई जाती है जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संतोष कुमार राय के साथ रामलीला समिति सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

और नया पुराने