Ghazipur News : पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान पर लगाया अवैध उगाही का आरोप

भ्रष्टाचार के मामले को उजागर न करने के लिए ग्राम प्रधान ने कहां मिलने के लिए

रेवतीपुर विकास खंड अंतर्गत सरहुला ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना में अनियमितता आई सामने

एंकर - खबर गाजीपुर से है जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में रेवतीपुर विकास खंड अंतर्गत सरहुला ग्राम पंचायत में अनियमिता सामने आई है।

 ग्राम पंचायत के कई आवास लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान धर्मप्रकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास देने के बदले में 10 से 15 हजार रूपए की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। 

गांव में पहुंची टीम ने जब पड़ताल किया तो कई लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास में जमकर वसूली की है। 

जब प्रधान को ये बात पता चली तो वो अपनी सफाई देते हुए मीडियाकर्मियों से मिलने के लिए कहने लगे। इसके कुछ ही देर बाद सचिव रोहित कुमार मीडियाकर्मियों से फोन पर सिफारिश करने लगे। पूरे मामले से पीडी राजेश यादव को अवगत करा दिया गया है। देखना ये है कि अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाया जाता है।

और नया पुराने