Ghazipur News : गिरोह बंद अभियुक्तों की नौ करोड़ रूपए की अचल संपत्ति जब्त

 राम नरेश राय और उनके पुत्र रवि राय के नाम से अंकित भूखंडों को पुलिस प्रशासन ने किया कुर्क

एंकर- अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार एक्शन में है गाजीपुर में थाना कोतवाली अंतर्गत प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 करोड़ की संपत्ति मुंडी कर कुर्क कर ली है 

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा14(1) के तहत संगीन अपराधिक धाराओं में जेल में बंद रामनरेश राय और उसके पुत्र रवि राय के खिलाफ ये कार्यवाही की गई है। इन संपत्तियों का बाजारू मूल्य लगभग 9 करोड़ है। 

उल्लेखनीय है कि राम नरेश राय और उसका पुत्र रवि राय ये दोनो गाजीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता है, और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे, इनके ऊपर हत्या, बलात्कार, धोखाधड़ी इत्यादि संगीन धाराओं में कोतवाली गाजीपुर में अपराधिक मुकदमा दर्ज है, जिसका उल्लेख कुर्की के दौरान पुलिस अधिकारी ने अपनी मुनादी में भी किया जिसे पूरी जनता ने भी सुना।

 राम नरेश राय गाजीपुर की गैंगेस्टर कोर्ट के एडीजीसी भी थे और पद पर रहते हुए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आज विडंबना देखिए कि इस सफेद पोश पर उसके बेटे समेत गैंगस्टर की ही धाराओं में 9 करोड़ की कुर्की की कार्यवाही की गई है, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है।

और नया पुराने