Ghazipur News : अज्ञात कारणों से फंदे पर झूल गई विवाहिता

 

गाजीपुर : बृहस्पतिवार की सुबह दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में विवाहिता का शव कुंडी से लटकता हुआ मिला सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्लहपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से शव को नीचे उतारा और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छतरमा गांव निवासी अजय गोड़ की पत्नी रुचि देवी उम्र 28 वर्ष बुधवार की रात्रि में खाना पीना कर अपनी बच्ची के साथ घर में सोने चली गई सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद परिजन दरवाजा खोलाने की कोशिश करने लगे काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से देखा तो स्तब्ध रह गए छत में लगी कुंडी के सहारे फंदे पर विवाहिता झूल चुकी थी

 घटना की जानकारी दुल्लहपुर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची दुल्लहपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया । विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और आपसी सूझबूझ के साथ क्रिया कर्म में जुट गए। मृतका का पति मजदूरी कर घर चलाता था दो बच्चे भी हैं जिसमे एक लड़की और एक लड़का है घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

इस संबंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है पीड़िता के परिजनों के द्वारा तहरीर प्राप्त नहीं हुई है अगर तहरिर प्राप्त होता है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने