Ghazipur News : भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़े हुए हैं एमएलसी चंचल सिंह का समाधान कार्यालय

 


गाजीपुर : भ्रष्‍टाचार और भ्रष्‍टाचारियों के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़े हुए हैं एमएलसी विशाल सिंह चंचल का सामाधान कार्यालय। प्रकाश नगर स्थित सामाधान कार्यालय के प्रयास से अबतक गरीबों और असहायों को न्‍याय दिलाने के लिए बड़ी सफलता मिली है। विगत दो माह में चार भ्रष्‍टाचारी पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं। जिसमे से शहर कोतवाल, सब इंस्‍पेक्‍टर, पुलिस चौकी प्रभारी व सिपाही हैं।

 इस प्रभावी कार्रवाई की चर्चा जनपद में जोरों पर है। समाधान कार्यालय प्रभारी प्रदीप पाठक ने बताया कि सीएम योगी के मिशन भय, भूख और भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई होती रहेगी। आम जनमानस शोषित दलित और पीडि़त वंचितों के हक व अधिकार की लड़ाई एमएलसी विशाल सिंह चंचल के नेतृत्‍व में समाधान कार्यालय लड़ता रहेगा।

 पुलिस विभाग के अलावा किसी भी विभाग में भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त अधिकारी, कर्मचारियों को बख्‍शा नही जायेगा। अच्‍छे अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग कर उन्‍हे सम्‍मनित भी किया जायेगा। उन्‍होने बताया कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल का समाधान कार्यलय पूरे सप्‍ताह कार्यदिवस में खुला रहता है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति की समस्‍याओं को सुनकर तत्‍काल अधिकारियों से वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया जाता है। 

जबतक सम्‍बंधित व्‍यक्ति के समस्‍या का समाधान नही होता है तबतक प्रभावी पैरवी भी की जाती है। जिले के ग्रामीण व शहरी हर क्षेत्रों में आवास और ट्रांसफार्मर की समस्‍या समाधान में बड़ी सफलता मिली है। ट्रांसफार्मर जलने के बाद सूचना मिलने पर निर्धारित समय में नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।

और नया पुराने