राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छत्रिवृती परीक्षा 2022-23 मे सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों व जनपद नोडल को 29 अक्टूबर 2023 को रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज लखनऊ मे कार्यशाला/ सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा,
जिसमे कम्पोजिट स्कूल हथौड़ी ,देवकली से श्री बिपिन कुमार शुक्ला,प्राथमिक विद्यालय तरांव से श्री मणिकांत चौबे व उच्च प्राथमिक विद्यालय पालिवार सादात से श्री विंध्याचल मौर्य का नाम शामिल है।