मीडिया को बाईट देने से इंकार किया देवकली बीडीओ
गाजीपुर : एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टारलेंस की बात कर रही है वहीं डीएम आर्यका अखौरी भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है और आये दिन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रही है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि देवकली विकास खंड अंतर्गत देवसिहां ग्राम सभा के ग्राम प्रधान राजनरायन बिंद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास लाभार्थियो ने दस -दस हजार रूपए की वसूली का गंभीर आरोप लगाया है।
खंड विकास अधिकारी देवकली ने मीडिया टीम को बाईट देने से किया इंकार-
खंड विकास अधिकारी निशांत उपाध्याय से जब मीडिया टीम ने बाईट लेनी चाहिए तो उन्होंने बाईट देने से इंकार कर दिया जरा आप भी सोच सकते हैं कि आखिर मीडिया टीम को बीडीओ ने बाईट क्यों नहीं दिया।
मीडियाकर्मियों ने पी.डी से किया बीडीओ की शिकायत-
देवकली ब्लॉक में पहुंची मीडिया टीम ने पी.डी राजेश यादव से फोन पर तत्काल बीडीओ देवकली की शिकायत किया उन्होंने मीडियाकर्मियों को आश्वासन दिया कि अभी बीडीओ से बात करता हूं कि ऐसा क्यों किये है।
पी.डी ने लिया मामले की संज्ञान -
पी.डी राजेश यादव ने प्रधानमंत्री आवास में ग्राम प्रधान द्वारा वसूली के प्रकरण को संज्ञान में लिया और कार्यवाही करने की बात कही।