Ghazipur News : पूर्वांचल राज्य के गठन से ही होगा सबका विकास : महेंद्र राजभर

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी में बाहरी नहीं केवल कार्यकर्ता ही लड़ेंगे चुनाव

सभी पदाधिकारियों से 10 नवंबर को लखनऊ पहुंचने की अपील

 गाजीपुर : सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला पदाधिकारियों की जनपद मुख्यालय स्थित गैलेक्सी मैरेज हाल में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने एक बूथ दस यूथ खड़ा करते हुए संगठन को मजबूत करने का नारा दिया वहीं आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित बैठक में सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील भी किया।

 अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने कहा कि जब तक पूर्वांचल राज्य का सृजन नहीं किया जाएगा तब तक सबका साथ और सबका विकास का नारा अधूरा रहेगा, यदि उत्तर प्रदेश सरकार वास्तव में समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना चाहती है तो सर्वप्रथम पूर्वांचल को राज्य का दर्जा देना होगा तभी पूर्वांचल के लोगों का सर्वांगीण विकास संभव है। 

श्री राजभर जिला, विधानसभा एवं ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि समाज के हर वर्ग का विश्वास सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी पर बढा है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी पदाधिकारी गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी के मिशन को समझाएं और उन्हें पार्टी से जोड़ते हुए समाज हित में पार्टी को मजबूती प्रदान करें। श्री राजभर ने कहा कि आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बैठक आहूत की गई है

 जिसमें राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल ,जनपद, विधानसभा स्तर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है। इस बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बातचीत करके पार्टी की अगली दिशा को तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने समाज के हक और हुकुक के लिए एकजूट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है और राजनीति में भी उचित भागीदारी प्राप्त करने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। श्री राजभर ने कहा कि समाज में चौपाल लगाकर पार्टी के मिशन को समझाना होगा और समाज के लोगों से ही चंदा लेकर समाज हित में कार्य करना होगा ।

 यदि आप सभी लोग इसी तरह से पूरे समर्पण और मनोयोग से पार्टी संगठन का कार्य करेंगे तो आने वाले दिनों में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी अपने समाज के एक दर्जन कार्यकर्ताओं को सदन में पहुंचाने में सफल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अपने बीच के कार्यकर्ताओं के सदन में पहुंचते ही दबे, कुचले, शोषित, वंचित,पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सकेगी और सबको उनका हिस्सा मिल सकेगा।

    बैठक में प्रमुख रूप से युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द राजभर, रामशरण राजभर, जयहिन्द यादव,गुल्लू राजभर, सतीश यादव, बिरजू राजभर, सत्येन्द्र कुमार गौतम, रामजीत राजभर, भीम कुमार भारती,गोविंद राजभर, योगेश राजभर,अकबर अली,रविशंकर राजभर,उपेन्द्र यादव,कमलेश कुमार भारती, विशाल यादव, गुलाब राजभर,छोटेलाल यादव, सुनील पासवान, रामानंद राजभर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने