गाजीपुर : थाना दिवस पर एसपी ओमवीर सिंह एवं सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने शनिवार को थाना सैदपुर व थाना नंदगंज पर थाना पहुंच कर जन समस्याओं को सुना।
इस दौरान उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों तथा फरियादियों की समस्याओं को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित किया।
एसपी और सीडीओ ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये।
कहा कि समस्याओं के निस्तारण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना दिवस पर थाना में दर्जनों फरियादी मौजूद रहे। इस दौरान सैदपुर थाना प्रभारी और नंदगंज थाना प्रभारी मौजूद रहे।