
गाजीपुर : करंडा थाना पुलिस ने तमंचा लेकर चल रहे युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
बताते चलें कि पुलिस टीम रात्रि में गश्त कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर तमंचा कारतूस लेकर चल रहे शातिर युवक को क्षेत्र के पुरैना मोड़ से गिरफ्तार कर ली। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राजू यादव (32) पुत्र दीनानाथ यादव निवासी बरवां चोचकपुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पहले से ही दो मुकदमा स्थानीय थाना में दर्ज है।
थाना प्रभारी रामसजन नागर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार गिरी, कांस्टेबल गौरव यादव, कांस्टेबल सोनू सरोज शामिल थे।