गाज़ीपुर : बिरनो स्थानीय थाना क्षेत्र के कहोतरी बाजार से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी अमरदीप कुमार पुत्र रामाश्रय राम पर क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 2 दिन पूर्व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था
और तभी से बिरनो पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी तभी आज दोपहर में मुखबिर की सूचना पर कहोतरी बाजार से आरोपी को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी कहीं भगाने के फिराक में था तभी मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।