Ghazipur News : ऑटो पार्ट्स की दुकान का करकट तोड़कर नगदी सहित लाखों की चोरी

गाजीपुर : कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव तिराहे के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान का करकट तोड़कर बुधवार की देर रात  चोर नगदी सहित लाख रूपए के कीमती पार्ट्स चुरा ले गए।गुरुवार की सुबह 9 बजे दुकानदार जब दुकान का शटर  खोलकर देखा  तो दुकान के ऊपरी हिस्से का करकट और प्लाई टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है । पीड़ित दुकानदार ने चोरी की  घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान सहित आसपास में लगे सीसी कैमरे को  खंगाला और छानबीन में जुट गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गेहूंडी  गांव निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र कैलाश यादव की बड़ागांव तिराहे के पास रितु ऑटो पार्ट्स की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि बुधवार की देर शाम घर पर शादी का कार्यक्रम होने के कारण 4 बजे  ही दुकान बंद कर चला गया ।गुरुवार की सुबह  9 बजे दुकान का शटर खोलते ही देखा की दुकान में बीचों बीच  ऊपर का हिस्सा करकट और प्लाई टूटी हुई है और सामान बिखरा हुआ है ।

यह देख दुकानदार को पैर तले जमीन खिसक गई ।दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोग  पहुंच गए और भीड़ लग गई ।लोगों ने देखा  कि दुकान के पीछे ऑटो पार्ट्स के समान कुछ बिखरे पड़े थे ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान में चोरी की बिंदुओ को लेकर दुकान के पीछे सहित आसपास लगे सीसी कैमरा को खंगाला। 

इस दौरान पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसी दिन दुकान पर ढाई लाख रुपए के ऑटो पार्ट्स का सामान भी आया हुआ था। दुकान में रखें कैश काउंटर से 5 हजार लगभग नगदी और दर्जनों बैटरी , आधा दर्जन टायर , सिलेंडर किट तीन, साकर चार,आधा दर्जन रॉड  सहित कई ऑटो पार्ट्स जो कुल  लाख रुपए के कीमती ऑटो पार्ट्स चोरी हुए हैं । 

बतादे की 15 नवंबर की रात  महरौड चट्टी पर एक आभूषण की दुकानदार धीरेंद्र वरनवाल  की दुकान के पीछे सेंध लगाकर  लाखों रुपए के आभूषण की चोरी हुई थी। लेकिन अब तक मामला का पर्दाफाश नहीं हुआ है तब तक  चोरो ने पुलिस को दूसरी चुनौती देते हुए कासिमाबाद कोतवाली के चंद कदम दूरी पर ही ऑटो पार्ट्स की दुकान की करकट तोड़कर  चोरी होने से व्यापारियों के बीच एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान बना हुआ है वही दुकानदारों में चोरी की घटना को लेकर  भय व्याप्त है। 

इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना का जानकारी मिली है ।पुलिस छानबीन में जुटी हुई हैं

और नया पुराने